कांग्रेसी नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ भाजपा ने कोतवाली थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

देश भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने रविवार को पटना के कोतवाली थाना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है

By RAKESH RANJAN | April 14, 2025 1:38 AM

कांग्रेसी नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ भाजपा ने कोतवाली थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

:: प्रधानमंत्री और आरएसएस पर आपत्तिजनक बयान के खिलाफ भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने करायी एफआइआर

संवाददाता,पटना

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने रविवार को पटना के कोतवाली थाना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कन्हैया कुमार के द्वारा हिंदी में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहे जाने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाया गया है. कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद

दानिश इकबाल ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे में चुने हुए प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहना न केवल एक शर्मनाक बयान है, बल्कि यह सीधे-सीधे देश की संप्रभुता पर हमला है. आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की कोशिश करने वाले ऐसे नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार का इतिहास देशविरोधी गतिविधियों में शामिल टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़ा रहा है और वह बार-बार देश को अपमानित करने का काम करता रहा है.

दानिश इकबाल ने बताया कि भाजपा की लीगल टीम के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने विश्वास जताया कि कानून ऐसे देशविरोधी मानसिकता रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है