भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127 वें एपिसोड में बिहार के महापर्व छठ पर चर्चा कर उसकी महत्ता को बताया.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127 वें एपिसोड में बिहार के महापर्व छठ पर चर्चा कर उसकी महत्ता को बताया. बिहार के 65 हजार से अधिक बूथों पर कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ एक साथ सुनी. बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही. पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री का संबोधन सुना. छठ पर्व के खरना पूजा के दिन विशेष आयोजन के तहत भाजपा ने 101 विधानसभा क्षेत्रों में एलइडी रथ और शक्ति केंद्रों पर सामूहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित किए. इन 101 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी सीधे तौर पर मैदान में हैं. जिला व मंडल स्तर तक बूथ कार्यकर्ताओं ने चाय-परिचर्चा के बीच प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ को सुना और इसे “बिहार की संस्कृति और विकास के संदेश” के रूप में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
