राहुल के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की टिप्पणी पर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
संवाददाता,पटना कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की टिप्पणी पर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही बिहार में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है. पार्टी ने यह भी आग्रह किया है कि राहुल गांधी को बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने का आदेश दिया जाए. भाजपा के निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के संयोजक बिंद्याचल राय ने तीन पृष्ठों के शिकायती पत्र में यह स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद की गरिमा को ध्वस्त करने का कुत्सित प्रयास किया था. बिंद्याचल राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने 29 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में अपने चुनावी भाषणों में कहा था, ‘चुनाव से पहले अगर मोदी से कहो, तो वे वोट पाने के लिए नाचने लगेंगे’.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
