बाइक-हाइवा की टक्कर में बाइक सवार की मौत, एक घायल
अथमलगोला थाना अंतर्गत गंज पर गांव के अहिजन नहर के पास एनएच 31 पर शुक्रवार की रात बख्तियारपुर की तरफ से आ रहे बाइक को हाइवा ने टक्कर मार दी.
बाढ़. अथमलगोला थाना अंतर्गत गंज पर गांव के अहिजन नहर के पास एनएच 31 पर शुक्रवार की रात बख्तियारपुर की तरफ से आ रहे बाइक को हाइवा ने टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गये. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सलालु चौक निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. उसका भाई मुन्ना कुमार जख्मी हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. वहीं घायल को अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां घायल युवक की स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना के लिए रेफर कर दिया है.
पालीगंज में आहर में डूबने से युवक की हुई मौत
पालीगंज.
बालीपाकड़ गांव में शनिवार को आहर में डूबने से टुनटुन मांझी की मौत हो गयी. टुनटुन मांझी किसी काम से आहर के पास गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. आसपास मौजूद लोगों को जब तक घटना की जानकारी मिली और बचाने का प्रयास किया तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने टुनटुन मांझी को आहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पालीगंज थाना को दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
