बिक्रम में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भजीते की गयी जान

बुधवार की रात करीब एक बजे एनएच 139 पर बाला जी मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत ही गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 1:01 AM

बिक्रम. बुधवार की रात करीब एक बजे एनएच 139 पर बाला जी मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत ही गयी. मृतक रानीतालाब थानान्तर्गत नबाबगंज गांव के निवासी मोहमद रहमान के पुत्र अशफाक आलम (24 वर्ष), दूसरा अकबर अंसारी के पुत्र समीर (18 वर्ष) के थे. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. नौबतपुर थानाक्षेत्र के चिरौरा गांव के पास वेल्डिंग की दुकान में मिस्त्री का काम करते थे. जानकारी के अनुसार, वे बुधवार की रात काम करने के बाद अपने घर बाइक से लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में यह घटना घटी. पुलिस ने घटना स्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है