Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों का तापमान चढ़ा, मौसम विभाग ने बताया कबतक सुस्त रहेगा मानसून

Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों का तापमान शनिवार को चढ़ा रहा. मौसम विभाग ने रविवार के लिए कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. वहीं मानसून कबतक सुस्त रहेगा. इसकी जानकारी आयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 13, 2025 6:24 AM

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने फिर से करवट ली है. मानसून की सक्रियता अभी कम है. बारिश का जो दौर पिछले कुछ दिनों से जारी था वो थमा है. हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश रूक-रूकर हो रही है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए कुछ जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और हल्की बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

IMD पटना का अलर्ट

IMD पटना ने रविवार के लिए सिवान, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले में ठनका गिरने के आसार जताए हैं. इन जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटे के लिए यह पूर्वानुमान जारी किया गया है.

ALSO READ: Bihar Crime: टेटगामा नरसंहार में SP का एक्शन शुरू, मुफस्सिल थानाध्यक्ष को किया निलंबित

https://twitter.com/imd_patna/status/1944108839684780457

मोतिहारी रहा सबसे गर्म जिला

IMD पटना के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान मोतिहारी का रहा. यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. बिहार के सभी जिलों का तापमान शनिवार को चढ़ा रहा. पिछले 24 घंटे में बक्सर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, पूर्णिया और मुंगेर व पटना समेत कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा है.

मानसून कबतक रहेगा सुस्त?

कोसी-सीमांचल के जिलों में मौसम का मिजाज नरम रह सकता है. 15 जुलाई को जमुई और नवादा में भारी बारिश के भी आसार हैं. भागलपुर जिले में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा.बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13-16 जुलाई के दौरान मानसून की सक्रियता कम रह सकती है. दक्षिण बिहार के जिलों में एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है.