Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिनों का मौसम जानिए…

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम की जानकारी दी है. जानिए किन जिलों को सतर्क किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 6, 2025 8:21 PM

Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों मिला-जुला असर दिखा रहा है. कहीं बारिश तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 8 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज हुई जबकि अन्य जिलों का तापमान बढ़ा रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान पटना का 36.5 डिग्री रहा है. वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बारिश हुई और वज्रपात से मौत के मामले भी सामने आए. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के मौसम की जानकारी दी है.

अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

IMD पटना ने शनिवार की देर शाम को सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा समेत अन्य कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की संभावना है.

ALSO READ: Bihar News: कटिहार में वज्रपात से 3 पशुपालकों की मौत, आसमान से काल बनकर गिरी बिजली

बिहार में अगले पांच दिनों का मौसम

बिहार में अगले पांच दिनों तक तापमान में कुछ विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन 24 घंटों के दौरान पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर के कुछेक जगहों पर हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर वज्रपात की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में कुछ बदलाव की संभावना नहीं है. इस कारण पटना सहित अन्य जगहों पर लोगों को गर्मी महसूस होगी.

पूर्णिया समेत सीमांचल का मौसम कैसा रहेगा

सीमांचल का भी मौसम करवट ले सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए अगाह किया है. अगले 48 घंटे में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है. शनिवार से ही इसके आसार नजर आने लगे हैं. शनिवार को जिले में कई स्थानों पर छिटपुट बारिश भी हुई है.

मानसून के फिर सक्रिय होने के संकेत

मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसून के फिर सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं जिसका असर पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 8 से 10 सितंबर के बीच लगातार तेज बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इस लिहाज से मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.