Bihar Weather: बिहार में मंगलवार तक के मौसम की जानकारी आयी, इन जिलों में भारी बारिश-ठनका का अलर्ट…
Bihar Weather Report: बिहार का मौसम अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दे दी है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि किन जिलों में बारिश के आसार हैं. जानिए अपने जिले में मौसम का हाल...
Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है. आंधी-वज्रपात की चपेट में आकर पिछले दिनों 80 लोगों की मौत हो गयी. आज यानी शनिवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. 15 अप्रैल तक बिहार के किन जिलों में बारिश के आसार हैं. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दे दी है.
बिहार का मौसम 15 अप्रैल तक कैसा रहेगा
IMD पटना के अनुसार, 13 अप्रैल यानी रविवार से 15 अप्रैल तक लगभग सभी जिलों में बारिश के आसार हैं. किसी जिले में कुछ स्थानों पर तो कहीं अधिक जगहों पर बारिश की संभावना है. रविवार को बिहार के पूर्वी व मध्य हिस्से के जिलों में वज्रपात के भी आसार हैं. सोमवार और मंगलवार को मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना कई जिलों में है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में इस दिन से फिर बढ़ेगी गर्मी, बारिश-आंधी का दौर कबतक? मौसम विभाग ने बताया…
बिहार में आज और कल का मौसम
बिहार के तीन जिलों पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में आज शनिवार को तेज हवा चलने की संभावना है. जिसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. 13 अप्रैल को कोसी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के जिलों में भी मौसम का प्रकोप दिख सकता है.
14 अप्रैल का मौसम पूर्वानुमान
14 अप्रैल यानी सोमवार को पटना समेत बिहार के अधिकतर जिलों में तेज हवा के झोंके से लोगों का सामना हो सकता है. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में इस दिन कोई चेतावनी नहीं दी.
