Bihar Weather: सावधान बिहार! अगले 5 दिन कोहरे और कनकनी का डबल अटैक, मकर संक्रांति तक राहत नहीं, IMD का रेड अलर्ट
Bihar Weather: दिन में धूप, रात में कंपकंपी और सुबह घना कोहरा. बिहार इस समय ऐसी सर्दी झेल रहा है, जिसने बीते कई दशकों के रिकॉर्ड हिला दिए हैं.
Bihar Weather: बिहार इस वक्त भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में है. हालात ऐसे हैं कि दिन हो या रात, ठिठुरन पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही. मंगलवार को भागलपुर के सबौर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का ही नहीं बल्कि हाल के वर्षों का भी सबसे निचला स्तर माना जा रहा है.
पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा, सर्द पछुआ हवाएं और कोल्ड डे जैसी स्थिति लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रही है.
भागलपुर बना बिहार का सबसे ठंडा जिला
मंगलवार की रात बिहार के लिए सर्दी के लिहाज से ऐतिहासिक रही. सबसे कम तापमान भागलपुर के सबौर में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके बाद गयाजी में 5 डिग्री, नालंदा और राजगीर में 5.5 डिग्री, जिरादेई में 5.7 डिग्री और समस्तीपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. खास बात यह रही कि राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे यानी एक अंक में दर्ज हुआ, जो इस सीजन में पहली बार देखने को मिला.
कोहरा और कोल्ड डे ने बढ़ाई कनकनी
बुधवार सुबह से ही भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल समेत उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहा. पटना, जहानाबाद, पूर्णिया, किशनगंज, दरभंगा और मधुबनी जैसे जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रही.
IMD के अनुसार, दिन में भी लगभग 25 जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर और बांका जैसे कुछ इलाकों में हल्की धूप निकलने की संभावना जताई गई है, लेकिन सर्द हवाओं का असर बरकरार रहेगा.
दिन में राहत, रात में बढ़ेगी ठिठुरन
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में दिन के तापमान में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है. इसका मतलब यह है कि भले ही दिन में कुछ जिलों को कोल्ड डे से आंशिक राहत मिले, रातें और ज्यादा सर्द होंगी. कोहरे से फिलहाल राहत मिलने के आसार भी कम बताए जा रहे हैं.
क्यों बढ़ रही है बिहार में रिकॉर्ड तोड़ ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ी इलाकों से लगातार आ रही सर्द पछुआ हवाएं बिहार में ठंड को और तीखा बना रही हैं. इसके साथ ही आसमान साफ रहने के कारण रात में धरती की गर्मी तेजी से बाहर निकल रही है, जिससे तापमान और नीचे जा रहा है.
यही वजह है कि दिसंबर के बाद जनवरी में भी ठंड का असर कम होने के बजाय और गहराता जा रहा है.
मकर संक्रांति तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग का साफ संकेत है कि मकर संक्रांति तक बिहार में ठंड का यह दौर जारी रह सकता है. कोहरे, सर्द हवाओं और गिरते न्यूनतम तापमान के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर भी जोखिम बढ़ रहा है.
