Bihar Rain: बिहार में 19 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम? अपने जिले की रोजाना वेदर रिपोर्ट जानिए…

Bihar Rain: बिहार का मौसम अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दे दी है. किन जिलों में बारिश की संभावना है और वज्रपात व बारिश के आसार कहां है, जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 14, 2025 2:40 PM

Bihar Rain: बिहार का मौसम फिर एकबार बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. बिहार में इन दिनों आंधी-पानी और वज्रपात से हालात बिगड़े हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से बिहार के मौसम में बदलाव की वजह बना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का वेदर पूर्वानुमान जारी किया है. कई जिलों में वज्रपात और झोंके के साथ तेज हवा के आसार बने हुए हैं.

बिहार में 6 और लोगों की मौत

बिहार का मौसम पिछले दिनों बिगड़ा तो अबतक 85 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. आंधी-पानी और वज्रपात के हादसों ने लोगों की जान ली. रविवार को जब मौसम बिगड़ा तो सूबे में छह लोगों की मौत हुई. गोपालगंज के कोइरीहाता गांव में आंधी-पानी के दौरान ठनका गिरा और गेहूं की फसल समेटने गए किसान की मौत हो गयी. सीवान में पेड़ गिरने से दरवाजा पर खेल रहे मासूम की मौत हो गयी. ऐसे ही कई अन्य हादसे अलग-अलग जगहों पर हुए हैं.

ALSO READ: बिहार का मौसम पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ने वाला है, इस दिन तक चलेगा आंधी-पानी और ठनके का दौर…

बिहार के इन जिलों में मौसम कैसा रहेगा…

IMD पटना ने 19 अप्रैल तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. 15 अप्रैल की सुबह तक कोसी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के जिलों सुपौल, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, सीतामढ़ी, मुंगेर, बांका, जमुई व कुछ अन्य जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

19 अप्रैल तक का मौसम पूर्वानुमान

मंगलवार और बुधवार को भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया में तेज हवा चलने की संभावना है. जबकि आसपास के दर्जन भर जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना है. 16 अप्रैल को डेढ दर्जन से अधिक जिलों में बारिश, वज्रपात के आसार हैं. 17 अप्रैल को भी मौसम बिगड़ा ही रहेगा. 19 अप्रैल से किसी तरह की चेतावनी कहीं के लिए जारी नहीं है.