Bihar Weather: बिहार में छठ पूजा के दौरान होगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया चेतावनी अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में छठ पूजा के दौरान बादल बरसने के लिए तैयार है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 अक्टूबर से बिहार के कई जिलों में बूंदाबांदी की चेतावनी अलर्ट जारी किया है.
Bihar Weather: बिहार में छठ पूजा की तैयारी के बीच मौसम बदलने वाला है. प्रदेश के कई जिलों में 25 से 28 अक्टूबर तक बूंदाबांदी की संभावना है. छठ पूजा का महापर्व 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा. वहीं 25 अक्टूबर से बिहार के कुछ भागों में बारिश भी शुरू होगी. बारिश की आशंका 26 और 27 अक्टूबर को सबसे ज्यादा है. अगले तीन दिनों तक अगर बारिश होती है, तो घाटों पर फिसलन, जल भराव जैसी दिक्कतें आएगी.
बिहार में अगले तीन दिन होगी बारिश
छठ के दौरान बारिश होने से श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 अक्टूबर से बिहार के कई जिलों में बूंदाबांदी की चेतावनी अलर्ट जारी किया है. आईएमडी पटना के मुताबिक बंगाल की खाड़ी 24 अक्टूबर से कम दबाव का केंद्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से बिहार के मौसम में आंशिक बदलाव की संभावना है. बिहार की राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेरऔर खगड़िया में बादल छाए रहने की असार है.
बारिश से बढ़ेगी परेशानी
बारिश से नदी और तालाब के घाटों पर अर्घ्य देने के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रशासन भी इस स्थिति को देखते हुए तैयारी कर रहा है और कुछ घाटों पर अस्थायी छत लगाने जैसे निर्देश भी दिए गए हैं. श्रद्धालुओं को भी मौसम के अनुसार अपनी तैयारी करनी होगी. क्योंकि छठ पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, तालाब और नदियों के घाटों पर पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करेंगे. अगर बारिश होती है तो घाटों पर फिसलन, जल भराव जैसी दिक्कतें आएगी.
