Bihar Weather News: बिहार के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Weather News: बिहार के 10 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि खराब मौसम में लोग सतर्क रहें.

By Paritosh Shahi | August 11, 2025 2:41 PM

Bihar Weather News: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 3 घंटे के दौरान बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, वैशाली, पटना, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और बेगूसराय जिले में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने और ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है.

Imd alert

12 अगस्त तक इन जिलों में भयंकर बारिश के आसार

पटना मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान यानी 12 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में भारी बारिश होगी. इन जिलों में तेजा हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना है.

मौसम विभाग की चेतावनी

27 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गया, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल और वैशाली जिले में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इन जिलों में भी तेज हवा चलने के साथ ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

बाढ़ के कारण पलायन को मजबूर लोग

कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार

बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. पानी गांवों और शहरों में घुस गया है, जिससे घर, खेत और सड़कें जलमग्न हो गए हैं. हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

कई इलाकों का संपर्क टूट गया है. स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन की 14 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. इनमें से कई टीमें पहले से दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी और नालंदा में राहत-बचाव कार्य में लगी हैं.

हिलसा और एकंगर सराय में भी टीमें अलर्ट मोड में हैं. पटना में एक टीम तुरंत एक्शन लेने के लिए तैयार है. शेष टीमें बटालियन मुख्यालय पर नाव, लाइफ जैकेट, रेस्क्यू किट और मेडिकल सुविधाओं के साथ तैनात हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा सके.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: सड़क, रेल और हवाई रूट से जुड़ेगा पुनौरा धाम, पटना से बिना बाधा के यात्रा का रोडमैप तैयार