Bihar Weather: बिहार में फिर होगा मानसून सक्रिय, 27 तक बारिश होने के आसार

Bihar Weather: उत्तर बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सोमवार की सुबह से ही चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया.

By Ashish Jha | August 18, 2025 2:35 PM

Bihar Weather: पटना. बिहार में 21 अगस्त से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है. इससे वर्षा गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी गिरावट की संभावना है. मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित होने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो सकता है, जो संभावित रूप से अधिक नमी लायेगा. इसकी वजह से बारिश की संभावना बनने के अवसर बढ़ गये हैं.

धूप और उमस से लोग बेचैन

आइएमडी के अनुसार मानसून की सक्रियता से 27 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं. हालांकि सोमवार 18 अगस्त से 20 अगस्त तक बिहार के कुछ इलाकों में बारिश और मेघ गर्जना के साथ वज्रपात होने की आशंका बनी रहेगी. उत्तर बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सोमवार की सुबह से ही चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया.

गर्मी से मिलेगी और राहत

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है. यह मानसून की सक्रियता का संकेत है, जो इस क्षेत्र में देर से सक्रिय हुआ है. इस पूर्वानुमान से उम्मीद की जा रही है कि आनेवाले दिनों में लोगों को गर्मी से और अधिक राहत मिलेगी और किसानों की फसलें बेहतर होंगी. इस बारिश से सबसे ज्यादा राहत किसानों को मिली है. खासकर धान की खेती करने वाले किसान, जो बारिश का इंतजार कर रहे थे.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’