Bihar Weather: बिहार में आज हल्की बारिश के आसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा मौसम

Bihar Weather: आइएमडी के मुताबिक 27 फरवरी को मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. 28 और एक मार्च को कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई, भागलपुर, बांका, गया नवादा और कटिहार में एक दो जगहों पर हल्की बारिश की आशंका है.

By Ashish Jha | February 27, 2025 6:40 AM

Bihar Weather: पटना. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से 28 फरवरी और एक मार्च को राज्य के कुछ एक हिस्सों में बादल दस्तक दे सकते हैं. इसकी वजह से एक-दो जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. अगले कुछ दिन राज्य के तापमान में ज्यादा उठा पटक होने की संभावना नहीं है. सुबह के समय कुछ ठंडक महसूस हो सकती है. आइएमडी के मुताबिक 27 फरवरी को मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. 28 और एक मार्च को कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई, भागलपुर, बांका, गया नवादा और कटिहार में एक दो जगहों पर हल्की बारिश की आशंका है.

घने कोहरे की संभावना

इधर बिहार में भागलपुर समेत कई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. बिहार में एक बार फिर ठंड की वापसी हो रही है, बिहार के कई राज्यों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो कई जिलों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. वैसे बुधवार को राज्य के हिस्सों के उच्चतम तापमान में अंतर आया. कहीं तापमान में इजाफा हुआ तो कहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इसकी वजह हवा की दिशा और दिशा में हो रहे बदलाव हैं. आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं.

पछुआ हवा चलने के आसार नहीं

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी-पश्चिमी भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी, भारी बारिश और मैदानी इलाकों में वज्रपात के दौर जारी रहने से बिहार में पारे में अभी अधिक इजाफे की आशंका नहीं है. क्योंकि अभी गर्म पछुआ हवा चलने के आसार नहीं बन रहे हैं. ऐसे में बिहार में मौसम सामान्य के आसपास बने रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि दो मार्च को सक्रिय हो रहे एक नये पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद मौसम में कुछ बदलाव संभव है.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा