Bihar Weather: बिहार के इन 12 जिलों में आज होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट, 1 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून
Bihar Weather: बिहार के 12 जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. साथ ही 1 सितंबर से फिर से मानसून एक्टिव होने का अनुमान जताया गया है.
Bihar Weather: बिहार के जिलों में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में बादल गरजने, ठनका गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो, 1 सितंबर से फिर मानसून एक्टिव हो सकता है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी…
आज बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस वजह से होगी बारिश…
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 28 अगस्त के बाद लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. जिससे 28 और 29 अगस्त को भी बिहार के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश होगी. 30 अगस्त को गयाजी, नवादा और नालंदा के एक-दो जगहों पर भारी बारिश होगी. इसके बाद एक सितंबर से मानसून पूरी तरह फिर एक्टिव हो जाएगा.
बिहार से गुजर रहा मानसून ट्रफ लाइन
आईएमडी के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी हिस्सों के आस-पास एक्टिव है. जिसकी वजह के सीमांचल और उत्तर-पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. आगे के 24 घंटे में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इस दौरान ठनका गिरने की संभावना है. एक सितंबर से मानसून एक्टिव होगा. जिससे जिन भी जिलों में अब तक सामान्य से भी कम बारिश हुई, उन जिलों में बारिश की कमी पूरी हो सकेगी.
बिहार में बाढ़ का खतरा
हालांकि, कई जिलों बाढ़ की संभावना बढ़ने की भी चिंता है. दरअसल, भारी बारिश से तटीय इलाकों में खतरा बढ़ सकता है. फिलहाल मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर है. आरा के जवईनिया गांव में फिर कटाव शुरू हो गया है. इसके अलावा पटना में गंगा और पुनपुन नदी में पानी बढ़ने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
पटना में मौसम का हाल
पटना की बात करें तो दिन भर बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. लेकिन, बारिश नहीं होने के कारण तापमान में एक से दो डिग्री बढ़ोतरी के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है. हालांकि, आगे एक से दो दिनों में पटना में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
