बिहार में वज्रपात से सात लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक, चार लाख मुआवजे का निर्देश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच जिलों में वज्रपात के कारण सात लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने तुरंत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2020 9:42 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच जिलों में वज्रपात के कारण सात लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने तुरंत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

वज्रपात के कारण भोजपुर में दो, मुंगेर में दो, सुपौल में एक, कैमूर में एक और बांका में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

Posted By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version