Bihar Weather: 29 अगस्त को 6 जिलों को छोड़ पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, IMD की बड़ी चेतावनी
Bihar Weather: मौसम विभाग ने 29 अगस्त को सिर्फ 6 जिलों को छोड़कर पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में कोई चेतावनी नहीं है और मौसम सामान्य रहेगा.
Bihar Weather: बिहार में 29 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. कल सिर्फ 6 जिलों को छोड़कर पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में कोई चेतावनी नहीं है और मौसम सामान्य रहेगा.
मौसम विभाग ने जताई संभावना
मौसम विभाग की माने तो, इन जिलों में बादल गरजने, ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. इसके साथ ही अब तीन से चार दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
बिहार से गुजर रहा मानसून ट्रफ लाइन
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी हिस्सों के आस-पास एक्टिव है. जिसकी वजह के सीमांचल और उत्तर-पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. आगे के 24 घंटे में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इस दौरान ठनका गिरने की संभावना है. एक सितंबर से मानसून एक्टिव होगा.
बिहार में बाढ़ का खतरा
दूसरी तरफ मानसून का सक्रियता के कारण कई जिलों बाढ़ की संभावना बढ़ने की भी चिंता है. दरअसल, भारी बारिश से तटीय इलाकों में खतरा बढ़ सकता है. फिलहाल मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर है. आरा के जवईनिया गांव में फिर कटाव शुरू हो गया है. इसके अलावा पटना में गंगा और पुनपुन नदी में पानी बढ़ने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
मुजफ्फरपुर के लिए अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर और इसके आस-पास के इलाकों में अगले दो से तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जोर से बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की है.
