Bihar Weather: बिहार में आग उगलेगा आसमान, इन 5 जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी, ‘लू’ चलने से बढ़ेंगी मुश्किलें

Bihar Weather: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया है कि अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है. इस दौरान 5 जिलों के लोग भीषण गर्मी से परेशान रह सकते हैं. इस दौरान तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है. डेटा के मुताबिक सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और गोपालगंज में तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

By Paritosh Shahi | April 1, 2025 12:57 PM

Bihar Weather: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने ताजा अपडेट में बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में पछुआ चलने के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 48 घंटे के दौरान बिहार में में गर्मी की तपिश और बढ़ेगी. इस दौरान बिहार के अधिकतर भागों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है. इस दौरान ‘लू’ वाली हवा भी चलेगी. ऐसे मौसम में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बिहार मौसम सेवा केंद्र ने अगले 48 घंटे के दौरान बिहार के 5 जिलों में भयंकर गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग अलर्ट

5 जिलों में भयंकर गर्मी का अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान में बताया कि 3 अप्रैल तक बिहार के 5 जिलों में भयंकर गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका में तापमान 34- 39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार के हर हिस्से में चलेगी लू

मौसम विज्ञान विभाग के आधिकारिक X हैंडल पर जारी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून महीने तक बिहार के दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य में लू (हीट वेव) के दिन भी सामान्य से अधिक रहेंगे. बिहार का कोई हिस्सा इससे अछूता नहीं रहेगा. इस दौरान पूर्वी बिहार में गर्म हवाएं तो चलेंगी, लेकिन यहां लू वाले दिन तुलनात्मक रूप में राज्य के अन्य हिस्सों से कम हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘पप्पू यादव मैं मरना पसंद करूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं’, भाजपा विधायक बोले- धमकी का सबूत मेरे पास है