Bihar Weather: कोसी-सीमांचल में 29 जून तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Weather: भागलपुर जिले में मंगलवार को कभी धूप तो कभी बादलों की छांव के बीच गर्मी व उमस जैसी स्थिति रही. कुछ स्थानों पर 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई. अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 79 प्रतिशत रही. 6.9 किमी/घंटा की गति से पूर्व दिशा से हवा चलती रही.

By Radheshyam Kushwaha | June 24, 2025 7:57 PM

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना हैं. कोसी और सीमांचल के जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की सक्रियता के कारण 25-29 जून के दौरान दक्षिण बिहार के सभी जिलों में बादल छाये रहेंगे. भागलपुर में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत व दोपहर में 35-40 प्रतिशत रह सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में 15-20 किमी/घंटा की गति से पूर्वानुमान अवधि में पूर्वा हवा चलती रहेगी.

धान की नर्सरी में यूरिया का करें छिड़काव

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा की अच्छी संभावना है. इसको देखते हुए किसान खेतों की मेढ़ को मजबूत बनाने का कार्य करें. धान की बीज स्थली या नर्सरी में जो बिचड़े 10 से 15 दिनों के हो गये हो, खर-पतवार निकालने के साथ प्रति एक हजार वर्ग मीटर बीज स्थली के लिए पांच किलो अमोनियम सल्फेट अथवा दो किलो यूरिया का उपरिवेशन करें. मक्का की फसल में जलजमाव होने पर निकासी की व्यवस्था करें.

बारिश से सिविल कोर्ट परिसर हुआ जलमग्न

भभुआ कोर्ट मंगलवार की दोपहर 11 से एक बजे तक मूसलाधार बारिश होने के कारण न्यायालय परिसर में जलजमाव हो गया. सिविल कोर्ट भभुआ स्थित पुरानी बिल्डिंग का परिसर में उचित निकास नहीं होने के कारण पूरे दिन झील बना रहा. मालूम हो सिविल कोर्ट भभुआ परिसर स्थित पुरानी बिल्डिंग में अभी भी उत्पाद विभाग का कोर्ट फैमिली कोर्ट विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट का कोर्ट चलता है, जिससे न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व लेटिगेंटो को कोर्ट जाने में काफी परेशानी की सामना करना पड़ा. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला अधिवक्ता संघ कैमूर के महासचिव ने बताया कि इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी को देकर उचित व्यवस्था कराने की मांग की गयी है.

समस्तीपुर में हल्की बारिश से सड़कों पर हुआ जलजमाव

समस्तीपुर में हल्की बारिश में ही प्रखंड की कई मुख्य व ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्त्पन्न हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बरसात से पूर्व व वर्षा से उत्त्पन्न हुई इस परेशानी को लेकर प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार प्रखंड से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली वारिसनगर वाया सतमलपुर सड़क लगभग नौ किलोमीटर लंबी है. इसमें जगह-जगह टूटी-फूटी सड़क पर पानी लग चुका है. रोहुआ पूर्वी, डरसुर, लखनपट्टी आदि पंचायतों की ग्रामीण सड़कों की कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर प्रखंड का सबसे सुदूर क्षेत्र माने जाने वाली बसंतपुर रमणी पंचायत के कामलावाहा गांव की कष्टदायी स्थिति है.

Also Read: Bihar Politics: झोपड़ी से हेलीकॉप्टर तक पहुंची लोजपा, वोट शेयर भी घटता बढ़ता रहा