Video: ‘मॉडर्न बेटी’ ने बिहारियों का उड़ाया मजाक, पिता को भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल
Video: बिहार का मजाक उड़ाना अब फैशन बन गया है. शिक्षिका के बाद अब एक और युवती का वीडियो वायरल हो रहा है जो बिहार के लोगों का मजाक उड़ा रही है.
बिहार और बिहारियों को अपमानित करने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हाल में ही केंद्रीय विद्यालय की एक शिक्षिका ने बिहार का मजाक उड़ाया और इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की गयी थी. लेकिन अब एक और मामला सामने आया है. जिसमें एक कथित लाफ्टर प्रोग्राम में युवती अपने पिता और बिहार के प्रवासी श्रमिकों का मजाक उड़ाते हुए दिख रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बिहार का मजाक उड़ाकर अपने पिता पर भी युवती ने व्यंग ताना
एक कथित लाफ्टर शो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती अपने पिता का मजाक उड़ाती दिख रही है. महिला ने कहा- ‘मेरी मां महाराष्ट्र की हैं जबकि मेरे पिता ‘अद्भुत’ बिहार से हैं. ‘महिला ने बिहार के लिए ‘अमेजिंग, अमेजिंग, अमेजिंग…’ कहकर केवल प्रदेश का मजाक ही नहीं बनाया बल्कि ‘रेसिस्ट (जातीवाद)’ भी बताया.
ALSO READ: Raid In Bihar: बिहार में DTO ने 15 साल में बना ली अकूत संपत्ति, करोड़ों के जेवर और जमीन मिले
प्रवासी श्रमिकों का उड़ाया मजाक
बिहार का मजाक उड़ाते हुए युवती कह रही है कि जब मैं अपने दोस्तों से बताती हूं कि मेरे पिता बिहार से हैं तो वो चौंकते हैं और बताते हैं कि उनका उबर ड्राइवर भी बिहार से ही था. युवती कहती है कि ‘मैं दोस्तों को बताती हूं कि ये मुझे क्यों बता रहे हो, वो मेरे पापा का रिश्तेदार नहीं था.’
कैब ड्राइवरों का बनाया मजाक
दूसरे प्रदेशों में जाकर ड्राइवर की नौकरी करके रोजी-रोटी जुटाने वालों का मजाक उड़ाते हुए युवती कई बातों का जिक्र करके तंज कसती है. ड्राइवर के द्वारा बार-बार थूकने की बात कहकर मजाक उड़ाती वीडियो में दिख रही है और अंत में कहती है कि अब मेरी दोस्त उबर कैब ही नहीं लेती.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे निंदा
सोशल मीडिया X पर यह पोस्ट करके एक यूजर ने लिखा- ”Recist जैसे शब्द प्रयोग कर Standup Comedy के नाम पर अपने पिता के जन्मस्थल बिहार का मजाक उड़ा रही है. मुंबई, महारास्ट्र जैसे महानगरों की Economy आज इतनी अच्छी है तो उसमें बिहारी का अहम योगदान है. बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण की बात है कि अपने दादा- दादी के घर को इस तरह बदनाम कर रही हैं.”
