Viral Video: बिहार में शिक्षिका के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, पटरी से चिपकी रही, वीडियो वायरल

Bihar Viral Video: बिहार का एक वीडियो वायरल हुआ है. एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गयी. महिला एक शिक्षिका बतायी जा रही है जो बाल-बाल बच गयी. इसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड किया है. जो वायरल हुआ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 11, 2025 2:01 PM

Bihar Viral Video: बिहार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर जाती है. हालांकि महिला की जान बच गयी. इस घटना को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है. उक्त महिला शिक्षिका बतायी जा रही है. जो डुमरांव की रहने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला रेल लाइन पार कर रही थी. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी वहां से गुजर गयी. जान बचाने के लिए महिला दोनों पटरियों के बीच लेट गयी.