Video: ‘सर..सर..प्लीज..’ दौड़ती रही बिहार के शिक्षा मंत्री की गाड़ी, गेट पकड़कर भागती रही महिला

Bihar Video: बिहार के शिक्षा मंत्री के पास अपनी गुहार लेकर गयी महिला का वीडियो वायरल हुआ है. अर्जी लेकर महिला शिक्षा मंत्री के पास पहुंची थी. मंत्री की गाड़ी आगे निकल गयी. महिला गेट पकड़कर दौड़ती रही.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 9, 2025 2:10 PM

बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के पास अर्जी लेकर कुछ लोग पहुंचते हैं. वीडियो जदयू कार्यालय के गेट का लग रहा है. मंत्री कार में बैठते हैं. एक महिला अपनी अर्जी सुनाने के लिए मंत्री से गुहार लगाती है. मंत्री कार का शीशा उतारकर महिला की बात भी सुनते हैं. कार आगे बढ़ती है. महिला दरवाजे को पकड़े हुए आगे भागती रहती है. थोड़ी दूर तक महिला दौड़ लगाती है और फिर मंत्री की गाड़ी आगे निकल जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.