बिहार सरकार में भाजपा की बढ़ी हिस्सेदारी, गृह मंत्री के बाद अब स्पीकर की कुर्सी पर जमाया कब्जा!

Bihar Legislative Assembly Speaker: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद सोमवार को विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ. 20 सालों बाद गृह विभाग जदयू से भाजपा के खाते में आया अब भाजपा की सरकार में एक और हिस्सेदारी बढ़ी है. BJP विधायक प्रेम कुमार अगले विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं. 

By Nishant Kumar | December 1, 2025 5:36 PM

Bihar Vidhan Sabha Speaker 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सरकार में उनकी हिस्सेदारी को बढ़ा रही है. मंत्रियों   की संख्या से लेकर विभागों के बंटवारे तक में भाजपा का दबदबा देखा जा सकता है. नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री हैं तब से उन्होंने गृह विभाग अपने पास रखा था लेकिन इस बार वो भी भाजपा के खाते में आया है और अब विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर भी भाजपा के विधायक का नाम आगे बढ़ाया गया है. 

कौन होगा विधानसभा अध्यक्ष ? 

गया शहर से बीजेपी विधायक और नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रहे प्रेम कुमार 18वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में एनडीए की ओर से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है क्यूंकी विपक्ष के विधायकों की संख्या महज 35 है. 

कब होगा चुनाव ?

स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय सीमा सोमवार शाम 3 बजे तक थी. उम्मीदवार मंगलवार तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन यानी मंगलवार को विधानसभा में स्पीकर का औपचारिक चुनाव भी होगा और इसकी अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव करेंगे. एनडीए में पहले ही यह सहमति बन चुकी है कि स्पीकर पद भाजपा को मिलेगा, जबकि उप-सभापति का पद जदयू के हिस्से में जाएगा. 

Also read: नितिन नबीन ने विपक्ष को दे डाली नसीहत, RJD पर किया जोरदार हमला  

तीन दशक से विधायक हैं प्रेम कुमार 

प्रेम कुमार पहली बार गया शहर से भाजपा की टिकट पर साल 1990 में विधायक चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने कभी हार का मुंह नहीं देखा है. इस बार लगातार 9वीं बार विधायक चुने गए हैं. प्रेम कुमार नीतीश कुमार के साथ कई विभागों के मंत्री रहे हैं. उन्होंने कृषि विभाग, वन एवं पर्यावरण, सहकारिता विभाग, पीएचईडी, पीडब्लूडी विभागों में मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है.