Bihar Vidhansabha Session 2025: बिहार विधानसभा के निर्विरोध स्पीकर चुने गए प्रेम कुमार, नीतीश-तेजस्वी ने मिलकर उन्हें चेयर तक लाया

Bihar Vidhansabha Session 2025: बिहार विधानसभा के स्पीकर प्रेम कुमार निर्विरोध चुने गए. इस दौरान सदन में जय श्री राम के नारे लगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मिलकर उन्हें चेयर तक लाया.

By Preeti Dayal | December 2, 2025 11:36 AM

Bihar Vidhansabha Session 2025: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार निर्विरोध ही चुन लिये गए हैं. प्रेम कुमार के स्पीकर बनते ही सदन में मौजूद विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाये. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मिलकर उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक लाया.

बिहार विधानसभा के सत्र का आज है दूसरा दिन

दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज स्पीकर प्रेम कुमार चुन लिये गए. इस दौरान उनके स्पीकर बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी. साथ ही उनके काम की जमकर सराहना भी की. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान सदन के सदस्यों को खड़े होकर नये अध्यक्ष को प्रणाम करने के लिये भी कहा.

आज इन 5 विधायकों ने ली शपथ

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 7 विधायकों को छोड़ बाकी सभी विधायकों ने शपथ ले लिया था. ऐसे में आज 5 विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. उन पांच विधायकों में मदन सहनी, विनय बिहारी, जीवेश मिश्रा, केदार नाथ सिंह और डॉ. सुनील कुमार शामिल हैं. जबकि 2 ऐसे विधायक हैं जो आज भी गैरहाजिर रहे. उन विधायकों में कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय और मोकामा के अनंत सिंह शामिल हैं.

आगे तीन दिन सदन में क्या कुछ होगा?

विधानसभा सत्र के आगे की कार्यवाही की बात करें तो, सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे. अपने अभिभाषण में वे सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ब्योरा देंगे. चौथे और पांचवें दिन अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसमें सत्ता और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी तैयारी के साथ उतरेंगे. इस दौरान अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा, जिस पर विस्तृत बहस होने की संभावना है.

Also Read: Bihar Train News: बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों में कैश के लिये भटकने की झंझट होगी खत्म, मिलेगी ये बड़ी सुविधा