Bihar Vidhan Sabha Session: समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बिहार में 90 लाख लोगों को वृद्धा पेंशन दिए जाने की कही बात, विपक्ष ने किया हंगामा…

Bihar Vidhan Sabha Session: बिहार विधान सभा सत्र के चौथे दिन भी विधानसभा में कार्यवाही हंगामा के साथ शुरू हुआ. विधानसभा में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने वृद्धा पेंशन को लेकर जवाब दे रहे थे. जिसपर विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2021 5:00 PM

Bihar Vidhan Sabha Session: बिहार विधान सभा सत्र के चौथे दिन भी विधानसभा में कार्यवाही हंगामा के साथ शुरू हुआ. विधानसभा में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने वृद्धा पेंशन को लेकर जवाब दे रहे थे. जिसपर विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने सामाजिक कल्याण मंत्री मदन सहनी के इस्तीफे की मांग करने लगे. जिसपर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को खेद जतानी पड़ी.

वहीं, दरभंगा के विधायक महबूल आलम ने कहा कि बिहार में हजारों लोग वृद्धा पेंशन से वंचित है. इस दौरान उनके खाते में पैसा ही नहीं पहुंच रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. विपक्ष ने आगे कहा कि जब इस संबंध में पूरी जानकारी मांगी गई तो पता चला कि यह तमाम प्रक्रिया राज्य मुख्यालय से हो रही है. ऐसे वंचित लोगों को तत्काल पेंशन दिलाने के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण करना चाहते हैं.

विधान सभा में मंत्री मदन सहनी ने वृद्धा पेंशन पर विपक्षियों के सवालों का जवाब दिया. सामाजिक कल्याण मंत्री मदन सहनी ने विधानसभा में कहा कि वृद्धा पेंशन की राशि नकद मिलने की वजह से पहले विपक्ष के विधायक कमीशन पर काम करते थे, लेकिन अब सीधे खाते में राशि भेजी जाती है. जिससे कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है.

इसके बाद सदन में राजद विधायक और वाम दलों के विधायक ने नारेबाजी करने लगे. जोरदार हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन से बाहर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पूरे बिहार के अंदर 90 लाख लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है. विपक्ष फिर से नकदी प्रणाली लाना चाहता है, जबकि CM नीतीश कुमार पारदर्शिता लाने के लिए खातों में पेंशन भेज रहे हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version