बिहार अनलॉक- 5: मुख्य सचिव ने जिलों से लिया फीडबैक, खुल सकते हैं मंदिर-मस्जिद

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कम पड़ते ही अब राज्य में अनलॉक-5 को लेकर मंथन शुरू हो गया है. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों से अनलॉक-5 को लेकर फीडबैक लिया. उन्होंने इसको लेकर लगातार विशेषज्ञों से भी फीडबैक ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar | July 31, 2021 11:53 AM

पटना. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कम पड़ते ही अब राज्य में अनलॉक-5 को लेकर मंथन शुरू हो गया है. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों से अनलॉक-5 को लेकर फीडबैक लिया. उन्होंने इसको लेकर लगातार विशेषज्ञों से भी फीडबैक ले रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ ही सरकार अब स्कूल-काॅलेज के बाद मंदिर-मस्जिद और मॉल वगैरह खोलने पर विचार कर रही है. इस मामले में अंतिम फैसला तीन या चार अगस्त को आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक में लिया जायेगा.

मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण के मामलों पर अद्यतन स्थिति प्राप्त की. जिलों ने सरकार को जानकारी दी कि उनके प्रभार वाले जिलों में संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी आ रही है.

कोरोना जांच की संख्या पर्याप्त संख्या में की जा रही है. साथ ही अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के प्रयास भी लगातार हो रहे हैं.

जानकारों का कहना है कि अधिसंख्य जिलाधिकारियों की सलाह है कि सरकार कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों का स्वास्थ्य विभाग के साथ आकलन कर लंबे समय से बंद मंदिर-मस्जिद, माॅल के साथ जिम वगैरह खोलने पर विचार कर सकती है. राज्य में फिलहाल अनलाक-4 जारी है. इसकी अवधि छह अगस्त को समाप्त हो रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version