अब नहीं होगी लापरवाही, सरकारी ड्राइवरों की मेगा ट्रेनिंग, सड़क सुरक्षा पर सरकार का मास्टर प्लान

Bihar Transport Department: बिहार परिवहन विभाग ने सभी सरकारी वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा और सुरक्षित ड्राइविंग पर विशेष प्रशिक्षण अभियान शुरू किया है. विश्वेशरैया भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चालकों को यातायात नियम, संकेत और सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकें आसान तरीके से सिखाई गईं, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

By Paritosh Shahi | November 17, 2025 6:37 PM

Bihar Transport Department: बिहार परिवहन विभाग ने सोमवार को पटना में विश्वेशरैया भवन में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें बड़ी संख्या में सरकारी वाहन चालकों ने हिस्सा लिया. इस ट्रेनिंग में उन्हें सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक रूल्स, संकेतों और सेफ ड्राइविंग के आसान तरीके बताए गए. यह ट्रेनिंग, इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च बिहार ने करवाया.

स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बोले- फेज वाइज दी जाएगी ट्रेनिंग

स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बिहार के सभी सरकारी वाहन चालकों को फेज वाइज यह ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे सही से ड्राइविंग कर सके और रोड सेफ्टी से जुड़े नए नियमों को समझ सकें. पहले से ही नियम तोड़ने वालों को भी ऐसे ही ट्रेनिंग दिए जा रहे हैं.

आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों की समझ और यातायात संकेतों का पालन बहुत जरूरी है. इसलिए ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं.

आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए पिंक बस सेवा में महिला चालक और कंडक्टर को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि महिलाओं को रोजगार और सुरक्षित यात्रा दोनों मिल सके.

ट्रेनिंग के दौरान विशेषज्ञों ने वीडियो, उदाहरण और इंटरैक्टिव सेशन के माध्यम से चालकों को ट्रैफिक संकेत, गति सीमा, लेन ड्राइविंग, ओवरटेकिंग, जेब्रा क्रॉसिंग और अन्य नियमों की जानकारी दी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ट्रेनिंग की मुख्य बातें

  1. सड़क सुरक्षा के नियम
  2. ट्रैफिक संकेतों की पहचान
  3. आपात स्थिति में सुरक्षित ड्राइविंग
  4. ड्राइविंग के दौरान सावधानियां
  5. सीट बेल्ट-हेलमेट का उपयोग
  6. ओवरस्पीडिंग और लेन ड्राइविंग से संबंधित जानकारी

इसे भी पढ़ें: Patna DM ने जारी किया आदेश, सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द, नई सरकार के गठन की तैयारी तेज