अब बिहार होते हुए रोजाना दौड़ेगी यह ट्रेन, 25 लाख लोगों को होगा फायदा

Bihar Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के परिचालन को नियमित करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन पहले सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलती थी, लेकिन अब यह रोजाना चलेगी.

By Rani Thakur | August 11, 2025 10:50 AM

Bihar Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के परिचालन को नियमित करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन पहले सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलती थी, लेकिन अब यह रोजाना चलेगी.

गोरखपुर से पाटलीपुत्रा चलेगी ट्रेन

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर थावे, सीवान होते हुए पाटलीपुत्रा जंक्शन तक जाएगी. वहीं, वापसी में भी ट्रेन यही रूट अपनाएगी. इस ट्रेन के रोजाना संचालन शुरू होने से न सिर्फ गोपालगंज, बल्कि सीवान और आस-पास के जिलों के यात्रियों को भी इसका फायदा होगा.

पटना जाना होगा आसान

बता दें कि अब तक सीमित परिचालन के कारण यात्रियों को पटना जाने के लिए या तो बसों का सहारा लेना पड़ता था या फिर लंबा चक्कर लगाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. इस नई व्यवस्था से लगभग 25 लाख लोगों को रोजाना सीधी रेल सुविधा उपलब्ध होगी.

इन लोगों को मिलेगी राहत

इससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार के लिए आने-जाने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर रेलवे के इस फैसले का यात्रियों ने स्वागत किया. भविष्य में अगर इस रूट पर गाड़ियों की संख्या और बढ़ाई जाती है तो इससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले की जलसंकट होगी दूर, सुरसर नदी से इन 63 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल