Bihar Train News: पटना और दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, जानिये कब से होगी शुरुआत और टाइमिंग

Bihar Train News: पटना और दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. त्योहारी सीजन में रेलवे की तरफ से की गई इस घोषणा से लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी. जानकारी के मुताबिक, 11 अक्टूबर से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा.

By Preeti Dayal | October 7, 2025 3:17 PM

Bihar Train News: त्योहारी सीजन में रेलवे की तरफ से बड़ी घोषणा की गई. पटना और दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जायेगी. यह घोषणा दीवाली-छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी मानी जा रही है. इस ट्रेन का परिचालन 11 अक्टूबर से होगा.

क्यों चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन?

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर वजह यह बताई गई है कि सीटें फुल होने के कारण रेगुलर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रही है. तत्काल टिकट भी शायद ही मिल सकेगी. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना से दिल्ली के बीच ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया.

कब से शुरू होगा परिचालन?

जानकारी के मुताबिक, स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत पटना जंक्शन से 11 अक्टूबर से होगी और 17 नवंबर तक चलेगी. जबकि नई दिल्ली से ट्रेन की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी और 16 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ शुक्रवार को छोड़कर बाकी के 6 दिन चलेगी.

क्या है ट्रेन की टाइमिंग?

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, गाड़ी नंबर (02253) पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 10:00 बजे खुलेगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी. वापसी में गाड़ी नंबर (02254) नई दिल्ली-पटना स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 8:35 पर खुलेगी और रात 9 बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंच जायेगी. ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली से हफ्ते में तीन दिन, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को होगा.

क्या है ट्रेन का स्टॉपेज?

ट्रेन का मुख्य स्टॉपेज अलीगढ, कानपुर, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन पर होगा. आरा से होते हुए यह ट्रेन पटना पहुंच जायेगी.

ट्रेन में क्या मिलेंगी सुविधाएं?

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, यह 20 कोचों वाली होगी. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन एयर कंडीशनर है, जिसके कारण यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक गेट, साफ-सुथरा टॉयलेट, लंच के साथ-साथ डिनर की भी सुविधा मिल सकेगी.

Also Read: Bihar Chunav 2025: अब अक्षरा भी उतरीं चुनावी मैदान में! गिरिराज सिंह से की चुपचाप मुलाकात