Bihar Train News: बिहार के बरौनी से 7 शहरों के लिये इस दिन तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइमिंग

Bihar Train News: छठ महापर्व के बाद ट्रेनों में फिर भीड़भाड़ बढ़ गई है. ऐसे में बरौनी से 7 शहरों के लिये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन शहरों में चेन्नई, मदुरै, राजकोट के साथ अन्य भी शामिल हैं. पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया.

By Preeti Dayal | October 31, 2025 8:30 AM

Bihar Train News: बिहार से खुलने वाली ट्रेनों में भीड़भाड़ एक बार फिर बढ़ रही है. छठ महापर्व के बाद वापस लौटने वालों की भीड़ स्टेशनों पर उमड़ रही है. पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और सहरसा जैसे जिलों से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

7 शहरों के लिये चल रही स्पेशल ट्रेनें

जानकारी के मुताबिक, बिहार से नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिये खासकर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. ऐसे में बरौनी से भी 7 शहरों के लिये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में कुछ नवंबर तो कुछ ट्रेनें दिसंबर तक चलेगी. ऐसे में बरौनी स्टेशन से खुलने वाली कौन-कौन सी ट्रेनें हैं, आइये जानते हैं-

  1. (गाड़ी नंबर- 09062) बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हर गुरुवार को बरौनी से 12.15 बजे खुलेगी और बांद्रा टर्मिनस 6.30 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 नवंबर तक चलेगी.
  2. (गाड़ी नंबर-05211) बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हर शनिवार को बरौनी से 16.10 बजे खुलेगी और सोगरिया (कोटा) अगले दिन करीब 10.00 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 दिसंबर तक चलेगी.
  3. (गाड़ी नंबर- 06060) बरौनी-मदुरै स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हर मंगलवार को बरौनी से 23.00 बजे खुलेगी और मदुरै चौथे दिन 7.45 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी.
  4. (गाड़ी नंबर- 09570) बरौनी-राजकोट स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हर शनिवार को बरौनी से 14.40 बजे खुलेगी और राजकोट तीसरे दिन 4.40 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी.
  5. (गाड़ी नंबर- 06056) बरौनी-पोत्तनूर (कोयम्बटूर) स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हर मंगलवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलेगी और पोत्तनूर 3.45 बजे चौथे दिन पहुंचेगी. यह ट्रेन 2 दिसंबर तक चलेगी.
  6. (गाड़ी नंबर- 09034) बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को बरौनी से 6.45 बजे खुलेगी और उधना ठीक एक दिन बाद 19.00 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 दिसंबर तक चलेगी.
  7. (गाड़ी नंबर- 06040) बरौनी-चेन्नई स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हर बुधवार को बरौनी से 21.00 बजे खुलेगी और चेन्नई 18.00 बजे तीसरे दिन पहुंचेगी. यह ट्रेन 3 दिसंबर तक चलेगी.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में आज भयंकर बारिश की चेतावनी, 3 दिनों के लिये अलर्ट जारी, साइक्लोन ‘मोन्था’ का असर