Bihar Train News: अब बक्सर तक चलेगी बिलासपुर एक्सप्रेस, जानिये कब से होगी शुरुआत और ट्रेन की टाइमिंग
Bihar Train News: त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें और ट्रेनों के विस्तार की घोषणा की गई. ऐसे में बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का भी विस्तार कर दिया गया है, जिसके बाद यह ट्रेन अब बक्सर तक चलेगी. इसके साथ ही ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी, आइये जानते हैं...
Bihar Train News: बिहार के लोगों के लिए अब तक कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई. इसके साथ ही ट्रेनों का विस्तार भी किया गया. इस बीच अब खबर है कि बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का भी विस्तार कर दिया गया है. दरअसल, यह साप्ताहिक ट्रेन अब बक्सर तक जायेगी. जिससे यात्रियों को बड़ा फायदा हो सकेगा. पैसेंजर्स को यह सुविधा 10 अक्टूबर से मिल सकेगी.
क्या है ट्रेन की टाइमिंग?
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी नंबर (22843) बिलासपुर-पटना-बक्सर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से बिलासपुर से 20:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:48 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. पटना जंक्शन से 13:55 बजे खुलने के बाद यह 14:11 बजे दानापुर, 14:29 बजे बिहटा, 14:50 बजे आरा और 16:10 बजे बक्सर पहुंचेगी.
वापसी में क्या है ट्रेन की टाइमिंग?
गाड़ी नंबर (22844) बक्सर-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से बक्सर से 21:35 बजे खुल कर 21:49 बजे डुमरांव, 22:03 बजे रघुनाथपुर, 22:17 बजे बिहिया, 22:45 बजे आरा, 23:06 बजे बिहटा, 23:28 बजे दानापुर और 00:03 बजे पटना पहुंचेगी और अगले दिन 17:20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.
क्या होगा लोगों को फायदा?
बक्सर तक बिलासपुर एक्सप्रेस के चलने से बक्सर और डुमरांव के यात्रियों को बड़ा फायदा मिल सकेगा. दरअसल, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा या बिलासपुर जैसे बड़े औद्योगिक शहरों तक जाना आसान हो सकेगा. दरअसल, अब तक यात्रियों को पटना या फिर दूसरे किसी बड़े स्टेशन पर उतरकर जाना पड़ता था. लेकिन, बक्सर तक ट्रेन के परिचालन से इन शहरों तक जाना बेहद आसान हो सकेगा.
रोजगार और व्यापार को बढ़ावा
दरअसल, इस सुविधा से गंगा क्षेत्र के यात्रियों को सीधे औद्योगिक बेल्ट से जोड़ने के साथ-साथ अब आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिलने की संभावना बढ़ गई है.
