Bihar Train News: इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत, दिल्ली जाने वाली इन ट्रेनों में लगाए गये एक्स्ट्रा कोच

Bihar Train News: इंडिगो क्राइसिस के बीच दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, तेजस राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाये जायेंगे. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

By Preeti Dayal | December 8, 2025 7:54 AM

Bihar Train News: इंडिगो क्राइसिस को लेकर यात्रियों के बीच हाहाकार मचा है. ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, रेलवे की तरफ से बड़ा निर्णय लिया गया है. परेशान यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के निर्देश पर दानापुर मंडल की ओर से खास पहल की गई है.

इन ट्रेनों में लगाए गये हैं एक्स्ट्रा कोच

जानकारी के मुताबिक, तेजस राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में सेकेंड एसी के एक-एक एक्स्ट्रा कोच लगाये गये हैं. साथ ही वैकल्पिक यात्रा के लिए पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि फ्लाइट रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को तुरंत वैकल्पिक यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना की जा रही हैं.

इन सभी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जायेगा

02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन: पटना से आठ दिसंबर को 20:30 बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

02310 आनंद विहार टर्मिनल: पटना स्पेशल ट्रेन सात और नौ दिसंबर को 19:00 बजे खुल कर अगले दिन 14:00 बजे पटना पहुंचेगी.

02395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: पटना से सात दिसंबर को 20:30 बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

02396 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल: आठ दिसंबर को 19:00 बजे खुल कर अगले दिन 14:00 बजे पटना पहुंचेगी.

05563 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: दरभंगा से सात दिसंबर को 18:15 बजे खुल कर अगले दिन 21:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

05564 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल: नौ दिसंबर को 00:05 बजे खुल कर 23:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत

मालूम हो, इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में रेलवे की तरफ से खास पहल की गई. आसानी से यात्री सफर कर पायें, इसके लिये स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ पहले से चलाई जा रही ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी लगाए गये.

Also Read: बिहार-झारखंड और बंगाल के इन बाजारों में मिलते हैं सबसे सस्ते ऊनी कपड़े, दाम देखते भाग जाएगा जाड़ा