पटना और इस राज्य के बीच चलेगी नई राजधानी, बिहार के इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव

Bihar Train: मिजोरम की राजधानी आइजोल के सायरंग स्टेशन से दिल्ली के आनंद विहार तक नई राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन गुवाहाटी, मालदा टाउन, भागलपुर, किउल, पटना, डीडीयू, और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी.

By Rani Thakur | September 13, 2025 10:57 AM

Bihar Train: मिजोरम की राजधानी आइजोल के सायरंग स्टेशन से दिल्ली के आनंद विहार तक नई राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन गुवाहाटी, मालदा टाउन, भागलपुर, किउल, पटना, डीडीयू, और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी.

सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस

मिली जानकारी के अनुसार सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस शनिवार सुबह 10:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 14 सितंबर को 13:55 बजे भागलपुर, 17:50 बजे पटना जंक्शन, 21:20 बजे डीडीयू और 15 सितंबर को सुबह 07:30 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी. इसका नियमित परिचालन सायरंग से 19 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को 16:30 बजे और आनंद विहार से 21 सितंबर से प्रत्येक रविवार को 19:50 बजे शुरू होगा.

बिहार में यहां रूकेगी ट्रेन

यह ट्रेन सायरंग से आनंद विहार की यात्रा में शनिवार को 18:10 बजे भागलपुर, 22:00 बजे पटना और रविवार को 01:20 बजे डीडीयू ठहरेगी, जो 10:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में यह सोमवार को 04:35 बजे डीडीयू, 08:00 बजे पटना, 12:25 बजे भागलपुर ठहरते हुए मंगलवार को 15:15 बजे सायरंग पहुंचेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन ट्रेनों का रूट विस्तार

बता दें कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर-जयनगर इंटरसिटी सहित 7 प्रमुख ट्रेनों के मार्ग को आरा जंक्शन तक विस्तार किया है. ये ट्रेनें दानापुर, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर टर्मिनल और सहरसा से चलती हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार आरा स्टेशन पर बढ़ती भीड़ और यात्रियों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके मार्ग विस्तार का आदेश जारी हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को जल्द मिलेगा अपना एयरपोर्ट, एक सप्ताह में होगा टेंडर