32 ट्रेनों में जुड़ेंगे नए डिब्बे, त्योहारी सीजन में बिहार के यात्रियों को राहत

Bihar Train: पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से चलने वाली कुल 32 ट्रेनों में एक अतिरिक्त एलएचबी कोच जोड़ने की तैयारी की है. इस कड़ी में पटना-दिल्ली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में कोचों की संख्या 22 से बढ़ाकर 23 की जाएगी. इस योजना का मूल उद्देश्य लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करना और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है.

By Rani Thakur | September 12, 2025 8:45 AM

Bihar Train: दुर्गा पूजा, छठ व दीपावली जैसे त्योहार के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से चलने वाली 32 प्रमुख ट्रेनों में एक अतिरिक्त एलएचबी कोच जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है. इन ट्रेनों में पटना-दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, पटना-कोटा सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं.

ट्रेनों की कोच संख्या 22 से बढ़कर होगी 23

मिली जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव के तहत इन ट्रेनों की कोच संख्या 22 से बढ़ाकर 23 की जाएगी. रेलवे का मुख्य लक्ष्य लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करना और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है.

रेलवे बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट

बता दें कि रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, संबंधित जोनल रेलवे से 23 कोच के संचालन की पर तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है.

इन ट्रेनों में बढ़ेगा एक कोच

ट्रेन संख्या प्रस्थान-गणतव्य

  • 12393/94      राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली             
  • 13201/02      पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस  
  • 13237/38      पटना-कोटा     
  • 13239/40      पटना-कोटा     
  • 22355/56      पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ 
  • 13257/58      दानापुर-आनंद विहार    
  • 13287/88      राजेंद्र नगर-दुर्ग
  • 12397/98      गया-नई दिल्ली
  • 12389/90      गया-चेन्नई
  • 22357/58      गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस        
  • 15231/32      बछरांव-गोंडा        
  • 15203/04      बछरांव-लखनऊ   
  • 15204/05      लखनऊ-जबलपुर
  • 12521/22      बछरांव-एर्नाकुलम
  • 12553/54      सहरसा-नई दिल्ली
  • 15279/80      सहरसा-आनंद विहार
  • 15529/30      सहरसा-आनंद विहार
  • 15531/32      सहरसा-अमृतसर
  • 12561/62      जयनगर-नई दिल्ली
  • 22563/64      जयनगर-उधना
  • 12565/66      दरभंगा-नई दिल्ली
  • 12577/78      दरभंगा-मैसूर
  • 22551/52      दरभंगा-जलंधर
  • 15551/52      दरभंगा-वाराणसी सिटी
  • 15559/60      दरभंगा-अहमदाबाद
  • 15234/33      दरभंगा-कोलकाता
  • 15236/35      दरभंगा-हावड़ा
  • 15211/12      दरभंगा-अमृतसर
  • 15273/74      रक्सौल-आनंद विहार
  • 12545/46      रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस   
  • 15267/68      रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
  • 22553/54      रक्सौल- लोकमान्य तिलक टर्मिनस                 

कुल ट्रेनें: 32 – वर्तमान कोच संख्या: 22 (कुछ ट्रेनों में 20) – प्रस्तावित कोच संख्या : 23

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यात्रियों को सुविधा देने की पहल

बता दें कि भारतीय रेल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखे हुए है. दिपावली व छठ पूजा के दौरान भारी संख्या में लोग बिहार आते हैं. इस दौरान ट्रेनों में भीड़ की स्थिति बहुत ज्यादा खराब रहती है. जिससे कम और लंबी दूरी में सफर करने वालों का बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों की इन दिक्कतों को देखते हुए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन भी चला रहा है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, त्योहारों में बिहार आने वालों को बसों के किराए में मिलेगी विशेष छूट