लाइब्रेरियन पद पर बहाली को लेकर बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन एसोसिएशन का प्रदर्शन

लाइब्रेरियन पद पर बहाली कराने को लेकर लाइब्रेरियन एसोसिएशन ने इनकम टैक्स चौराहा से जदयू कार्यालय तक प्रदर्शन किया.

By KUMAR PRABHAT | September 13, 2025 10:00 PM

संवाददाता, पटना लाइब्रेरियन पद पर बहाली कराने को लेकर लाइब्रेरियन एसोसिएशन ने इनकम टैक्स चौराहा से जदयू कार्यालय तक प्रदर्शन किया. लाइब्रेरी एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने बताया तीन दिनों के अंदर लाइब्रेरियन पात्रता परीक्षा का आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की व आचार संहिता लगने से पहले पात्रता परीक्षा कर लिया जाए अन्यथा संगठन के द्वारा पूरे बिहार में लाइब्रेरियन बहाली को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर अध्यक्ष हर्षित राज, आनंद कुमार, महिला प्रभारी सौम्या सुमन, रश्मि कुमारी व अन्य छात्र उपस्थित थे. बता दें कि बिहार में 7000 से अधिक लाइब्रेरियन के पद खाली है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है