बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत, मवेशी चरा रहे पशुपालक और बिजली का काम कर रहे मिस्त्री पर गिरा ठनका
Bihar Weather: बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गयी. रविवार को अलग-अलग जिलों की घटना में पशुपालक और बिजली मिस्त्री की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हो गयी.
बिहार का मौसम बदला तो आसमान से मौत बनकर बिजली भी गिर रही है. आए दिन वज्रपात से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को बिहार के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश भी हुई. इस दौरान ठनके की चपेट में आकर चार लोगों की मौत भी हुई. इधर, मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार में भारी बारिश के आसार जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
नालंदा में वज्रपात से मौत
रविवार को नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. बादरावाद पंचायत के पसंघी गांव के खंधा में ठनका गिरने से 45 वर्षीय मीना देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. महिला मवेशी चरा रही थी इसी दौरान ठनका उसके ऊपर ही गिर गया और उसकी मौत हो गयी.
आरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत
इधर, आरा में एक घटना हुई है जहां शाहपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सहजौली और नावाडीह गांव के बीच बधार में पशु चरा रहे 91 वर्षीय पशुपालक सुदर्शन यादव की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हो गयी.
गया में भी ठनके से मौत
वहीं दूसरी घटना आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक घटना घटी. जहां कृषि फीडर का काम कर रहे बिजली मिस्त्री गणेश प्रसाद की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. गया जिले में भी वज्रपात से मौत का मामला सामने आया. एक महिला की मौत यहां ठनके से हुई है.
