Bihar Teacher: बिहार में 26 हजार से अधिक शिक्षकों के ट्रांसफर की पहली लिस्ट जारी, ज्वाइनिंग से जुड़ी आयी बड़ी जानकारी

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग ने लंबे इंतजार के बाद 26,665 शिक्षकों की ट्रांसफर सूची जारी कर दी है. अब शिक्षक अपने घर के पास के स्कूलों में सेवा दे सकेंगे. पहली सूची ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड की गई है, जिससे शिक्षकों में खुशी की लहर है.

By Anshuman Parashar | June 20, 2025 8:51 AM

Bihar Teacher: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 26,665 शिक्षकों का तबादला कर पहली लिस्ट ई-शिक्षा कोष पर अपलोड कर दी है. इस ऐतिहासिक पहल से हजारों शिक्षकों को अब अपने गृह जिले या घर के पास स्कूल में सेवा देने का मौका मिलेगा. लंबे समय से तबादले की राह देख रहे शिक्षक वर्ग के लिए यह राहतभरी खबर मानी जा रही है.

पहली सूची में 6 कैटेगरी के शिक्षक शामिल

ट्रांसफर की यह प्रक्रिया चरणबद्ध ढंग से की जा रही है. पहली सूची में कुल छह कैटेगरी के शिक्षकों का तबादला किया गया है. जिन शिक्षकों के नाम इस लिस्ट में आए हैं, उन्हें 23 जून से अपने नए विद्यालय में योगदान देना होगा. विभाग की ओर से बुधवार रात तक तबादला प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है.

20 और 21 जून को आएंगी अगली सूचियां

शिक्षा विभाग को इस बार कुल 1.30 लाख शिक्षकों के तबादले के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से करीब 11 हजार शिक्षकों ने आवेदन वापस भी ले लिया.

अब विभाग तीन चरणों में तबादला सूची जारी कर रहा है

  • 20 जून: कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की लिस्ट
  • 21 जून: कक्षा 6 से ऊपर के शिक्षकों की लिस्ट
  • ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी सब-कैटेगरी की लिस्टें एक साथ होंगी उपलब्ध

Also Read:  पति की मौत के पांच मिनट बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, बेटे ने एक ही चिता पर मां-पिता का किया अंतिम संस्कार

शिक्षकों में खुशी की लहर, विभाग की पहल को सराहना

लंबे समय से दूरस्थ स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अब अपने घर के पास नियुक्त होकर न केवल खुद को राहत महसूस कर रहे हैं, बल्कि इससे छात्रों को भी लाभ मिलेगा. शिक्षक संगठनों ने विभाग की इस पहल की सराहना की है.