बिहार के स्कूलों में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी, अटेंडेंस को लेकर आ गया नया फरमान

Bihar Teacher: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को और अनुशासित बनाने के लिए सख्त कदम उठाया है. अब प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में न्यूनतम शिक्षक उपस्थिति तय की गई है, ताकि बच्चों की पढ़ाई किसी भी हाल में प्रभावित न हो. विभाग ने साफ कर दिया है कि तय संख्या से कम शिक्षक मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

By Anshuman Parashar | September 25, 2025 3:18 PM

Bihar Teacher: बिहार सरकार ने राज्य की सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की गैरहाजिरी को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए न्यूनतम उपस्थिति मानक निर्धारित कर दिए हैं. इस नई व्यवस्था का उद्देश्य स्कूलों में नियमित पढ़ाई सुनिश्चित करना है, ताकि छात्र-छात्राओं की शिक्षा बाधित न हो.

अब अनिवार्य होगी शिक्षकों की न्यूनतम उपस्थिति

शिक्षा विभाग के अनुसार, अब हर प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन कम से कम तीन शिक्षक और मध्य विद्यालय में पाँच शिक्षक उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. यदि किसी स्कूल में तय संख्या से कम शिक्षक मौजूद पाए गए, तो उस स्कूल के प्रभारी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे 30 सितंबर तक अपने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपें.

एक साथ छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे शिक्षक

पिछले कुछ समय से विभाग को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कई शिक्षक एक ही दिन छुट्टी ले लेते हैं, जिससे स्कूल की पढ़ाई ठप हो जाती है. इस स्थिति को रोकने के लिए विभाग ने यह नियम बनाया है कि अब 2 से 5 शिक्षक एक साथ अवकाश पर नहीं जा सकेंगे. इससे शिक्षण कार्य में स्थिरता बनी रहेगी और छात्रों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा.

हाफ ईयरली परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी

इस बीच 10 से 18 सितंबर के बीच आयोजित हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम 27 सितंबर को जारी किया जाएगा. इस परिणाम को पीटीएम (पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग) के दौरान अभिभावकों को सौंपा जाएगा. इस पहल का उद्देश्य है कि माता-पिता अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को बेहतर ढंग से समझ सकें और जरूरत के अनुसार उन्हें मार्गदर्शन दे सकें.

Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मोदी सरकार का तोहफा, बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबल ट्रैकिंग को मंजूरी