अब निडर होकर अपनी बातों को रख पाएंगी महिलाएं, बिहार में इस तरह आयोग करेगी मदद  

Women Commission: बिहार में संकट में फंसी महिलाओं की आवाज सुनने व उनकी समस्या समाधान के लिए बिहार राज्य महिला आयोग की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. जिसके बाद महिलाएं अपनी समस्या को लेकर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकती हैं.

By Rani Thakur | September 5, 2025 11:50 AM

Women Commission: बिहार में पीड़ित महिलाओं की आवाज सुनने व उनकी समस्या समाधान के लिए बिहार राज्य महिला आयोग की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. जिसके बाद महिलाएं अपनी समस्या को लेकर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकती हैं. यह टोल फ्री नंबर बिहार राज्य महिला आयोग के वार्षिकोत्सव के दिन जारी किया जाएगा.

स्वतः संज्ञान लेगी आयोग

मिली जानकारी के अनुसार इसमें कॉल करके महिलाएं अपना आवेदन दे सकती हैं. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके महिलाओं का मोबाइल नंबर और केस लिया जाएगा. इसके बाद महिला आयोग स्वतः संज्ञान लेगी.

बेफिक्र होकर अपनी बात रख पाएंगी महिलाएं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस टोल फ्री नंबर के जारी होने से महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी. महिलाओं को अभी कागजी प्रक्रिया पूरा करने में काफी समय लगता है. अपनी आवाज उठाने में और साथ ही यहां तक पहुंचने में भी वह डरती रहती हैं. यह टोल फ्री नंबर जारी होने के बाद महिलाएं निडर होकर अपनी बातों को रख पाएंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष होंगी मुख्य अतिथि

अगामी 19 सितंबर को बिहार राज्य महिला आयोग के 24 साल पूरे हो जाएंगे. इस अवसर पर अधिवेशन भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर उपस्थित रहेंगी. इसके अलावा बिहार राज्य महिला आयोग की सभी पूर्व अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया जाएगा.  

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! रेलवे चलाएगी नौ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, बिहार के कई स्टेशनों को मिलेगी कनेक्टिविटी