Bihar School: बिहार के 81 हजार सरकारी विद्यालयों को दिये जाएंगे टैबलेट, टीचरों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Bihar School: शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर टैबलेट की आपूर्ति करने और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है. इसका उद्देश्य शिक्षा में तकनीक का उपयोग बढ़ाना है.

By Ashish Jha | June 19, 2025 9:30 AM

Bihar School: पटना. बिहार के सभी 81 हजार सरकारी विद्यालयों को टैबलेट दिये जाएंगे. प्रत्येक प्राथमिक और मध्य विद्यालय को दो टैबलेट मिलेंगे. माध्यमिक विद्यालयों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को छात्र संख्या के आधार पर दो से तीन टैबलेट उपलब्ध कराये जाएंगे. इससे संबंधित निर्देश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक मयंक वरवड़े द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया गया है. निर्देश के अनुसार विद्यालयों को दिए जाने के लिए सबसे पहले जिला स्तर पर टैबलेट की आपूर्ति की जाएगी.

शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग

जानकारी के अनुसार आपूर्ति किए जाने वाले टैबलेट का रिकॉर्ड जिला स्तर पर संग्रहित किया जाएगा. डिलवरी चालान की एक प्रति राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी. जिला स्तर से प्रखंडवार टैबलेट का वितरण विद्यालयों की संख्या के अनुसार प्रखंड शिक्षा कार्यालय या प्रखंड संसाधन केंद्रों के बीच किया जाएगा. इसका रिकॉर्ड प्रखंड स्तर पर संधारित किया जाएगा. स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाने के बाद उसके उपयोग को लेकर प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

बिहार के 31 हजार स्कूलों में होगी कंप्यूटर की पढ़ाई

बिहार सरकार ने राज्य के शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के बाद अब सरकारी मिडिल स्कूलों में भी कंप्यूटर क्लास की शुरुआत का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है. पहले चरण में 31,297 सरकारी मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर क्लासेस शुरू की जाएंगी. इसके तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राएं तकनीकी ज्ञान से लैस हो सकें.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर