बिहार का मौसम बंगाल की खाड़ी के चक्रवात से आज बिगड़ेगा, आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी…

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार बिगड़ने वाला है. चक्रवात से मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आज किन जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात की संभावना है. जानिए वेदर रिपोर्ट में...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2025 7:09 AM

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर बदला है. मौसम में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 अप्रैल के लिए राज्य में मल्टी-हैजार्ड वार्निंग (एक साथ कई प्रकार की मौसमीय आपदा की चेतावनी) जारी की है.

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने तेज हवा, बारिश और ठनका (वज्रपात) की संभावना जतायी गयी है. खासकर उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों को लेकर स्थिति गंभीर बतायी गयी है.

बिहार का मौसम क्यों बिगड़ा?

सोमवार को पूरे दिन बिहार का मौसम अस्थिर बना रहा. बिहार इस समय बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम और चक्रवातीय गतिविधियों के कारण मौसमीय संकट मे फंसा है.

तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात

सोमवार को राजगीर सहित मध्य बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गयी. दक्षिण और उत्तर-मध्य बिहार में यह रफ्तार औसतन 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही. पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं भी दर्ज की गयी.

IMD का रेड अलर्ट जारी…

आइएमडी ने 15 अप्रैल के लिए भी कई जिलों मे रेड अलर्ड जारी किया है. कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा से भी अधिक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को असुरक्षित स्थानों पर रुकने से बचने, बिजली के खंभो, पेड़ों और खुले मैदान से दूर रहने की सलाह दी है.

इन जिलों में अलर्ट…

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को ठनका से बचाव के लिए सबसे पहले दोपहर तीन बजे से पहले रेड अलर्ट जारी किया गया. इसमें नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय जिला को अलर्ट किया गया. सवा तीन बजे सिवान मे ऑरेंज अलर्ट और चार बजे पटना, मुजफफरपुर, समस्तीपुर, वैशाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया.