Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून फिर होगा मेहरबान, पटना समेत कई जिलों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने एक से तीन जुलाई तक पटना समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
Bihar Rain Alert: बिहार में पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़े मॉनसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. IMD ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि एक से तीन जुलाई तक पटना और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. रविवार को दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी तो हुई, लेकिन इससे उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, दक्षिण बिहार में मूसलधार बारिश की आशंका
IMD ने रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और बांका जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कैमूर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा और जमुई में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश के संकेत हैं. शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक दक्षिणी बिहार के कई इलाकों में सामान्य बारिश दर्ज की गई, वहीं रविवार शाम को गंगीय पट्टी में अच्छी बारिश हुई.
तापमान में गिरावट, किसानों के लिए राहत की खबर
अगले 48 घंटे में राज्य के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी और धान की रोपनी समेत खरीफ फसलों की बुआई में तेजी आने की उम्मीद है.
तीन दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल
IMD के मुताबिक राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण-पूर्व हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.
Also Read: पटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली
