Bihar Rain Alert: बिहार में इस कारण 2 से 3 दिन में होगी भारी बारिश, आपदा प्रबंधन ने पहले ही किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है. इस बीच आगे के 2 से 3 तीनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई इलाके बाढ़ प्रभावित हो जाते हैं, जिसको देखते हुए सतर्क रहने की अपील की गई है.

By Preeti Dayal | June 22, 2025 12:42 PM

Bihar Rain Alert: बिहार में अब मानसून की गतिविधियां तेज होती जा रही है. कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से अलर्ट रहने की अपील की गई है. दरअसल, आगे के 2 से 3 तीनों में उत्तर बिहार के साथ तराई क्षेत्रों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. जिसको लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया.

इस वजह से होगी भारी बारिश

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से जानकारी दी गई है कि, हिमालय की तराई में मानसून की रेखा के स्थानांतरित होने और उसके बाद दक्षिण की ओर मुड़ जाने के कारण, उत्तर बिहार के जिलों और तराई क्षेत्रों में 2-3 दिनों में अच्छी बारिश के साथ-साथ बहुत भारी वर्षा होगी. इस तरह से पहले ही इन इलाके के लोगों को सतर्क रहने को लेकर अपील की गई है.

बाढ़ प्रभावित इलाके में सतर्क रहने की अपील

बता दें कि, मानसून के दौरान भारी बारिश होने के कारण कई नदियां उफान पर आ जाती है. जिसके कारण बाढ़ की स्थिती पैदा हो जाती है. अभी ही बिहार की कई नदियां अपने जलस्तर से ऊपर बह रही है. इस बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलर्ट रहने को कहा गया है. एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की टीम को भी सतर्क रहने की अपील की गई. संभावित बाढ़ को देखते हुए तैयारी पूरी रखने का आदेश दिया गया है.

Also Read: Bihar News: गंगा का जलस्तर बढ़ते ही खुल गया पीपा पुल, अब नाव एकमात्र सहारा, इतने पंचायतों के लोगों की बढ़ी परेशानी