Bihar Railway Station: नये और मॉडर्न लुक में तैयार होगा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, पैसेंजर्स के लिए होगी खास फैसिलिटी
Bihar Railway Station: बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन को नया और मॉडर्न लुक दिया जायेगा. स्टेशन को अपग्रेड कर तीन मंजिला बनाया जायेगा और पैसेंजर्स को यहां खास सुविधाएं भी मिलने वाली है. इसके साथ ही नये बिल्डिंग को फुट ब्रिज से भी जोड़ा जायेगा.
Bihar Railway Station: बिहार का सासाराम रेलवे स्टेशन जल्द ही नये और मॉडर्न लुक में दिखने वाला है. स्टेशन को अपग्रेड कर तीन मंजिला बनाया जायेगा और नये बिल्डिंग को फुट ब्रिज से भी जोड़ा जायेगा. रेलवे की तरफ से तैयारी कर ली गई है. सासाराम रेलवे स्टेशन की भव्यता और सुंदरता लोगों को खूब आकर्षित करने वाली है.
यात्रियों और रेल कर्मियों को सुविधा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन को निखारे जाने की तैयारी है. यहां यात्रियों और रेल कर्मियों की सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी जोर-शोर से जुट गए हैं. दरअसल, स्टेशन भवन के पास शेड निर्माण, एंट्री गेट का आधुनिकीकरण और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास रफ्तार पकड़ चुका है.
शिफ्ट किया जायेगा टिकट काउंटर
जानकारी के मुताबिक, करीब 21 करोड़ रुपये की राशि से सासाराम में यात्री सुविधाओं को बेहतर किया जायेगा. इसमें निर्माण किये जा रहे ब्रिज को 12 मीटर चौड़ा करना भी शामिल है. दरअसल, दक्षिण दिशा में चौड़ाई बढ़ाने में टिकट काउंटर से बाधा आ रही है. ऐसे में टिकट काउंटर को शिफ्ट करने और नए बिल्डिंग का निर्माण करने का आदेश दिया गया है. इससे आसानी से फुट ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाई जा सकेगी.
पर्यटन के नजरिये से अहम
दरअसल, सासाराम रेलवे स्टेशन करीब 140 साल पुराना है, जिसके कारण इस स्टेशन का ऐतिहासिक महत्व भी है. यहां से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स शेरशाह मकबरा, दुर्गावती जलाशय, गुप्ताधाम, ताराचंडी धाम, चाचा फगुमल गुरुद्वारा, शेरगढ़ किला, पायलट बाबा धाम, तुतला भवानी धाम, इंद्रपुरी डैम, रोहतासगढ़ किला जैसे अन्य टूरिस्ट जगहों पर जाते हैं.
सासाराम में मजबूत होगी रेल कनेक्टिविटी
हालांकि, कुछ दिनों में यह स्टेशन नए लुक में दिखेगा. सासाराम-आरा रेलखंड का भी दोहरीकरण किया जाना है. इसे लेकर फाइनल लोकेशन सर्वे का फैसला लिया गया है. दोहरीकरण के बाद रेलखंड के सासाराम में डीएफएसीसीआइएल रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. इस निर्णय से सासाराम में रेल कनेक्टिविटी बेहद मजबूत हो सकेगी.
