Bihar Politics: ‘खाना खाते वक्त मक्खियां भन-भनाएंगी, चिंता मत कीजिए’, उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की बातें क्यों की याद?
Bihar Politics: आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की पुरानी बातों को याद किया. एक्स हैंडल से पोस्ट शेयर कर उन्होंने नीतीश कुमार को बड़ा भाई बताया. साथ ही लिखा, 'कभी-कभी बड़ों के द्वारा कही गई बातों को याद करना चाहिए.'
Bihar Politics: आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश मंत्री बनने के बाद चर्चा में छा गये हैं. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स हैंडल के जरिये पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की बातों को याद किया. इतना ही नहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को बड़ा भाई भी बताया. उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी बड़ों के द्वारा कही गई बातों को याद करना चाहिए.’
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पोस्ट में क्या-क्या लिखा?
आगे अपने पोस्ट में उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी लिखा, ‘आज न जाने क्यों बड़े भाई नीतीश कुमार जी की एक पुरानी बात याद आ गई. सोचा आपसे भी शेयर करूं. कभी नीतीश जी ने कहा था- खाना खाते वक्त मक्खियां भन-भनाएंगी. चिन्ता मत कीजिए. बायें हाथ से भगाते रहिए. दाहिने से खाते रहिए.’ इस तरह से उपेंद्र कुशवाहा ने इशारे में ही बड़ी बात कह दी. साथ ही विपक्ष पर करारा तंज भी उन्होंने कसा.
विपक्ष के निशाने पर हैं दीपक प्रकाश
दरअसल, दीपक प्रकाश आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं. बिना चुनाव लड़े मंत्री बनने पर वे जमकर विपक्ष की तरफ से ट्रोल हो रहे हैं. दीपक प्रकाश बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सासाराम सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट भी बने थे. लेकिन जब रिजल्ट आया तो नारायण पासवान को टोटल 327 वोट मिले थे. साथ ही उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. ऐसे में बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश के मंत्री बनने से कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं. अपने पोस्ट के जरिये उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर पलटवार किया.
पद संभालते ही एक्टिव दिखे दीपक प्रकाश
जिसके बाद अब उपेंद्र कुशवाहा ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर सीएम नीतीश कुमार की पुरानी बातों को भी याद किया. इससे पहले भी दीपक प्रकाश के मंत्री बनने के बाद विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए गए थे तो उपेंद्र कुशवाहा ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी थी. मालूम हो, पंचायत राज विभाग की जिम्मेदारी संभालने के तुरंत बाद ही दीपक प्रकाश ने विभाग की प्राथमिकताओं पर सीधा फोकस किया था. उन्होंने कहा था, विभाग में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इन्हें तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए सभी वरीय अधिकारियों को एक्टिव होना होगा.
