Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का राहुल गांधी पर बड़ा बयान, SIR पर फिर चुनाव आयोग को घेरा
Bihar Politics: आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा राजधानी पटना में शुक्रवार को बड़ी रैली करनेवाले हैं. मिलर ग्राउंड में होनेवाली इस सभा से ठीक पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने SIR के बहाने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एसआईआर के मुद्दे पर निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा से कांग्रेस और राहुल गांधी को फायदा होगा.
Bihar Politics: पटना. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) पर बड़ा बयान दिया है. आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने एसआईआर के मुद्दे पर बिहार चुनाव से पहले निकाली गई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को विफल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे राहुल गांधी को फायदा होगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग को बिहार में एसआईआर के लिए और समय देना चाहिए था, क्योंकि लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ा है.
जमीनी स्तर पर SIR कोई मुद्दा नहीं
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है. हालांकि, यह सच है कि इसके लिए बिहार के लोगों को अधिक समय मिलना चाहिए था. उन्होंने दो महीने पहले एसआईआर की शुरुआत में भी यह बात कही थी. उन्होंने कहा कि वो अपना स्टेंड नहीं बदलते हैं. वो आज भी इस बात पर कायम हैं कि यह काम आराम से होना चाहिए था.
निशांत को राजनीति में आना चाहिए
उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है. साथ ही नीतीश ही सीएम रहेंगे, इसमें कोई दो राय नहीं है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विधानसभा चुनाव बाद सीएम पद तय करने वालेबयान पर कुशवाहा ने कहा कि वे सामान्य प्रोटोकॉल के बारे में बात कर रहे थे। वहीं, कुशवाहा ने कहा कि नीतीश के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आना चाहिए.
