Bihar Politics: JDU नेता मंच पर हुए भावुक, अचानक गाने लगे गाना ‘सुबह में लेता हूं, शाम में लेता हूं…’ 

Bihar Politics: बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर राजनीतिक नेताओं की ओर से जनसभाओं का दौर देखा जा रहा है. इसी क्रम में जेडीयू नेता खुर्शीद आलम बेतिया पहुंचे, जहां वे भावुक हो गए और अचानक गाना गाने लगे.

By Preeti Dayal | May 5, 2025 3:15 PM

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से देखी जा रही है. जनसभाओं का दौर देखा जा रहा है और इसके साथ ही लोगों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में जेडीयू के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम बेतिया पहुंचे. जहां वे मंच से भावुक हो गए और अचानक गाना गाने लगे.

ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

बता दें कि, पूरा मामला सिकटा के झझरी गांव का है. जहां ग्रामीणों को संबोधित करने के लिए पूर्व मंत्री पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें चांदी का मुकुट तो पहनाया ही गया लेकिन इसके साथ उन्हें सिक्कों से तौलकर भी सम्मानित किया गया. इस तरह से जनता की ओर से बेशुमार प्यार पाकर पूर्व मंत्री खर्शीद आलम भावुक हो गए.

अचानक मंच से गाने लगे गाना

बता दें कि, मंच से खुर्शीद आलम अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और अचानक गाना गाने लगे. उन्होंने ‘सुबह में लेता हूं, शाम में लेता हूं…’ गाना देखते ही देखते गाना शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच उत्साह भी खूब देखा गया. वहीं, इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की ओर से कमेंट्स भी आ रहे हैं. बता दें कि, बेतिया में अपने संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर आतंकियों को कठोर से कठोर सजा देने की बात भी कही.  

Also Read: Bihar News: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच जख्मी