Bihar Politics: बिहार के 25 जिलों में कांग्रेस का आंदोलन, इन 5 सवालों का मांगेगी जवाब…

Bihar Politics: राजधानी पटना में महागठबंधन की चौथी बैठक होने वाली है. लेकिन, इससे पहले कांग्रेस 25 जिलों में आंदोलन करेगी. इस दौरान सरकार से 5 सवाल किए जायेंगे. विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस आवाज उठायेगी.

By Preeti Dayal | June 12, 2025 12:27 PM

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही. इस बीच विपक्ष की ओर से लगातार सरकार और उनकी योजनाओं पर निशाने साधे जा रहे हैं. इस बीच आज कांग्रेस की ओर से बिहार के 25 जिलों में आंदोलन होगा. इस आंदोलन के जरिये बिहार से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया जाएगा. बता दें कि, युवाओं को रोजगार, संविदा बहाली, पलायन और विधि व्यवस्था को लेकर “नौकरी दो या सत्ता छोड़ो” नाम से बड़ा आंदोलन करेगी.

पूछे जायेंगे ये पांच सवाल

इधर, इस आंदोलन के जरिये विपक्ष सरकार से 5 सवालों के जवाब मांगेगी. पहला सवाल यह होगा कि, कई विभागों में 5 लाख से ज्यादा पद खाली हैं, तो आखिरकार इन पदों पर बहाली कब होगी ? दूसरा सवाल- 7 लाख से ज्यादा संविदाकर्मी कार्यरत हैं, उनकी अब तक नौकरी स्थाई क्यों नहीं हुई ? तीसरा सवाल होगा कि, होमगार्ड, संविदा शिक्षक, आशा कार्यकर्ताओं सबका काम एक है, लेकिन वेतन में भेदभाव क्यों औक कब तक ? चौथा सवाल- बीपीएससी, एसएससी, नीट, यूजीसी नीट जैसी अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक क्यों ? जांच निष्पक्ष हो ? पांचवां और आखिरी सवाल है कि, पलायन की समस्या का समाधान कब होगा ?

महागठबंधन की बैठक पर टिकी नजरें

जानकारी के मुताबिक, इस आंदोलन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और राष्ट्रीय नेता राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, आज महागठबंधन की होने वाली बैठक पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. इस बैठक में चुनावी रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही सीटों को लेकर भी बातचीत हो सकती है. इधर, चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से जारी है.

Also Read: Prashant Kishor: चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने किया दावा, कहा- बिहार में नवंबर के बाद होगा…