Bihar Politics: जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, बिहार में बढ़ा राजनीतिक तापमान
Bihar Politics चिराग पासवान के एक बयान के बाद से बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. एनडीए गठबंधन में भी इसको लेकर कई प्रकार की चर्चा चल रही है. इस बीच लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद बिहार में सियासी चर्चा तेज हो गई है.
Bihar Politics केंद्रीय मंत्री सह लोजपा(आर) प्रमुख चिराग पासवान मंगलवार को बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मिले. इन दोनों की मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. दो दिन पहले ही चिराग पासवान की ओर से कहा गया था कि बिहार उन्हें पुकार रहा है. उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासी चर्चा शुरू हो गई थी.
कुछ लोग विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस बयान को मुख्यमंत्री पद पर उनकी दावेदारी से जोड़कर देख रहे थे तो कुछ लोग चुनाव से पहले टिकट को लेकर दबाव से इसको जोड़ रहे थे. इस बीच बीजेपी प्रमुख जे पी नड्डा से चिराग पासवान मिले हैं.
कहा जा रहा कि चिराग पासवान के बयान को लेकर ही बीजेपी की ओर से उन्हें तलब किया गया था. सूत्र बताते हैं कि जेपी नड्डा ने उनके बयान पर उनसे विस्तार से बात कर कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. बता दें चिराग पासवान के बयान को लेकर एनडीए गठबंधन के लोगों ने आपत्ति व्यक्त किया था.
बीजेपी प्रमुख इसके साथ ही लोजपा (आर) प्रमुख से बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा किया. लोजपा बिहार में 60 सीटों की डिमांड कर रही है. इधर जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी बिहार विधान सभा चुनाव में 35 सीटों की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें… Amrit Bharat train: सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस चलेगी दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे झंडी
