Bihar Politics: तेजप्रताप-अनुष्का मामले में चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, तेजस्वी यादव पर क्या बोल गए…

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इन दिनों तेजप्रताप और अनुष्का मामले को लेकर हलचल मची हुई है. इसी क्रम में लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी. चिराग ने साफ कहा कि, 'मैं मानता हूं कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय ना हो.'

By Preeti Dayal | May 29, 2025 11:29 AM

Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव को लेकर विवाद इन दिनों गहराया हुआ है. बिहार की सियासत में लगातार इसे लेकर हलचल मची हुई है. इस मामले के बाद हाल ही में लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया. जिसके बाद यह मामला और भी गहरा गया. वहीं, अब इस मामले में लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि, ‘यह मामला उनके परिवार और पार्टी के अंदर का मामला है.’

‘किसी भी बेटी के साथ अन्याय ना हो.’

इसके साथ ही इस दौरान चिराग पासवान ने यह भी कहा कि, ‘इस मामले में किसी को भी अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं है.’ इसके साथ ही चिराग का यह भी कहना था कि, ‘मैं मानता हूं कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय ना हो.’ कुल मिलाकर देखा जाए तो, तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव से जुड़े विवाद को लेकर हलचल मची हुई है. दरअसल, तेजप्रताप और उनकी पत्नी एश्वर्या राय के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इस बीच तेजप्रताप यादव ने अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिये किया.

तेजस्वी यादव पर कही ये बात

हालांकि, बाद में तेजप्रताप यादव ने सफाई दी और उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. तेजप्रताप यादव ने फोटो को एआई से जेनेरेट कर सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने की बात कहीं थी. हालांकि, जब इस मामले में लालू यादव ने बड़ा एक्शन लिया तो विवाद और भी बढ़ गया. खैर, पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि मेरे भतीजे का जन्म हुआ है. अगर यह मुलाकात का मौका है, तो आपको इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहिए. पिछली बार जब हम एक-दूसरे से मिले थे, तो उसे एक ठीक-ठाक बैठक भी नहीं कहा जा सकता.’

Also Read: Bihar Politics: विस चुनाव से पहले 24 जिलों में महिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति, संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी